What is WhatsApp(व्हाट्सएप क्या है)
आज हम व्हाट्सएप के बारे में बात करते है व्हाट्सएप क्या है और इसके बारे में पूरी जानकारी देते है WhatsApp क्या है और उसका Use क्या है और Laptop या Desktop में WhatsApp कैसे Use करते है और WhatsApp को अपने मोबाइल में कैसे Download करेंगे आज ये भी देखेंगे की व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया था अगर आप व्हाट्सएप्प के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े तथा व्हाट्सप्प के बारे में पूरी जानकारी लेते।
- व्हाट्सएप क्या है
- व्हाट्सएप के बारे में जानकारी
- व्हाट्सएप्प का आविष्कार
- फ़ोन में व्हाट्सप्प कैसे Use करे
- Laptop या Desktop में व्हाट्सएप कैसे Use करें

व्हाट्सएप के बारे में जानकारी
(WhatsApp क्या है ) — WhatsApp एक Free Message भेजने वाला Application है जिसके द्वारा हम किसी को मैसेज कर सकते है और किसी user को Video Call , Audio Call कर सकते है और साथ में , Image , Document , Location , Contact Number , Video , Audio इत्यादि भेज सकते है यह एक Free App है इसको Use करने के लिए इंटरनेट का डाटा इस्तेमाल होता है WhatsApp का Account बनाने के लिए एक Number का जरुरत पड़ता है जिसमे आप अपना Phone Number डालते है और आपके पास एक OPT आता है जो 6 Digit का होता है जैसे ही आप OPT डालते है आपका Account बन जाता है फिर आप किसी को भी Message भेज सकते है आज के दुनिया में WhatsApp एक बहुत ही अच्छा Message करने का जरिया बन गया है और इसका Use बहुत सरे लोग करते है
व्हाट्सएप में हम स्टेटस भी लगा सकते है और किसी और का स्टेटस देख भी सकते है जब आप इसके Contact list में जाते तो सारे व्हाट्सप्प Use करने वाले का लिस्ट दिखा देता है
इस में हम अगर किसी को गलती से मैसेज कर देते है तो Delete Everyone कर के दोनों साइड का मैसेज डिलीट कर सकते है
व्हाट्सएप्प का आविष्कार
व्हाट्सएप्प का आविष्कार ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton ) और जन कौम (Jan Koum) दोनों साथ मिलकर किया था जो 24 फरवरी 2009 को अमेरिका के कैलिफोर्निया incorporate किया था
इससे पहले दोनों Yahoo में Computer Program के रूप में काम करते थे फिर दोनों ने September में Yahoo की नौकरी छोड़ दिया था उसके बाद Facebook में नौकरी के लिए अप्लाई किया था लेकिन Facebook ने इसके आवेदन को ख़ारिज कर दिया था इसके बाद दोनों ने WhatsApp पे काम करना शुरू किया इसका Idea एक मस्सेगिंग एप्लीकेशन के बिचार के रूप में आया था ताकि वो अपने आने बलि कॉल्स को Miss न कर सके और इसके Status से पता चल सके अगला आदमी Busy है या उपलब्ध है
WhatsApp को बहुत ही बदलाव के बाद जारी किया था उस समय इसका यूजर बहुत ही कम था लेकिन आज देखा जाये तो इसके इतना Use होने वाला Messaging App कोई नहीं है आज उसका User करोड़ों में है
फ़ोन में व्हाट्सप्प कैसे Use करे
सबसे पहले Play Store पे जाये और Search bar में जाएँ और WhatsApp search करे फिर इसे Install करे और WhatsApp Open करके Number डालें और फिर 6 अंक का OTP डालें Account Open हो जायेगा


Laptop या Desktop में व्हाट्सएप कैसे Use करें
सबसे पहले अपने Laptop या Desktop मैं Chrome Browser Open करें फिर Search Bar में WhatsApp Web लिखे और Search करे और सबसे पहले वाले लिंक पे क्लिक करले फिर अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को Open करे और ऊपर दिए 3 डॉट पे क्लिक करे फिर Linked devices पे क्लिक करे और LINK DEVICE पे क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल से स्कैन करे लैपटॉप में दिए QR Code को और फिर आपके Laptop में WhatsApp Open हो जायेगा



Thank you for sharing very usefull post