डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What is Digital Marketing in Hindi ) -: जब हम डिजिटल (Digital ) तकनीक या इंटरनेट (Internet) के माध्यम से किसी उत्पादों (Products) या सेवाओं (Services) का बढ़ाबा देते है तो उसे डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) कहा जाता है
यहाँ पर Digital का सम्बन्ध Internet से है और Marketing का सम्बन्ध Advertising से है मेरे कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसी जरिया है जहां Companies अपने
Products की Marketing electronic media के द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है।
यहाँ Digital Marketers को अलग अलग marketing campaigns तैयार कर उसे किसी Company की Product को sell करने में experiment करना होता है. उन्हें इन marketing campaigns को analyze करना होता है की कैसे चीज़ों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और किन्हें नहीं.
उन्हें ये भी देखना होता है की किसी प्रकार के चीज़ों को लोग ज्यादा देखते हैं, क्या उनके attention को अपने तरफ ज्यादा आकर्षित करती है, और किन चीज़ों को देखकर वो चीज़ों को खरीदते हैं।
इस से पहले मैंने बताया डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है अब मैं बताता हूँ डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है आज के युग में Social Media इतना Open हो गया है की लोग ज्यादा से ज्यादा अपना टाइम Social Network पे देते है अभी के टाइम में कोई ऐसा नहीं है जो सोशल मीडिया यूज़ नहीं करता हो आज सभी के पास information के बहुत से source हैं. वो किसी भी समय और किसी भी जगह में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अब वे दिन गए जब लोग Text Messages पे निर्भर रहते थे और वही चीजें जान पाते थे जिसकी जानकारी उसे Marketers से मिलता था अब जब से Digital Media का टाइम आया है लोग दुकान पर जा कर सामान खरीदना नहीं चाहते वो ऑनलाइन ही सब कुछ माँगा लेते है क्योंकि लोग को Social Media से समय नहीं मिलता वो ऑनलाइन ही अपना सामान देखते और वहा से Order करते और एक से दो दिन में उसके पास वो सामान आ जाता है
ऑनलाइन खरीदारी करने का ये भी फायदा है की अगर आपके प्रोडक्ट में कोई ख़राबी हो तो उसे Replace कर सकते है
Digital Marketing इसलिए भी जरूरी है कि अगर आप अपने Products या Services को बहुत ही कम समय में ग्राहक के पास पहुँचा सकते है और कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते है और अपने Company को बहुत ही जल्दी Growth कर सकते है क्योकि सभी लोग अपना समय Social Media पर ज्यादा दे रहे है और वही से अपने जरुरत की चीजे खरीद रहे है और ऑनलाइन सर्विसेज भी ले रहे है जैसे ऑनलाइन क्लास इस लिए
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है ये मैंने आज बताया (Why Digital Marketing Important)
हम आपको सबसे पहले ये बता कि Digital Marketing करने के लिए Internet ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम अलग-अलग प्रकार से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है डिजिटल मार्केटिंग के तो सारे प्रकार(Types) इसके हम कुछ मुख्य प्रकार का चर्चा करते है और आपको बताते है
सर्च इंजन क्या है और इसका मतलब क्या होता है इसके बारे में हम आपको बताते है सबसे पहले हम आपको बताते है SEO का Full Form Search Engine Optimization होता है Seo हम इसलिए करते है ताकि अपने Website को Search Engine में Rank करवा सके यानी Google के फर्स्ट Page पर Rank करवाने के लिए Seo का Process करते है
Social Media Marketing वो होता है जहां आप फोटो,वीडियो,पोस्ट या कोई जानकारी (Photo,Video,Post,Information) Share कर सकते है और अपने Products और Services का भी Promotion कर सकते
हम आपको कुछ पॉपुलर Social Media का नाम बताते है जैसे : Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin है
पीपीसी का Full Form होता है पे-पर-क्लिक अगर आप कोई विज्ञापन चलते है और कोई यूजर मेरे विज्ञापन (Ads) पर क्लिक करता है तो पर क्लिक आपका पैसा कटता है जितने क्लिक आएगा उतना ही आपके Bid के हिसाब से पैसे कटेंगे यह विज्ञापन इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है ताकि आप अपने Website पर Traffic ला सके
Thanks for sharing useful information